रुद्रप्रयाग (देशयोगी आकाश)। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जखोली में रविवार को स्थानीय गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को स्तनपान के साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। इसके अलावा, उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना व नंदा गौरा योजना की जानकारी से भी अवगत कराया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, जखोली, हिमांशु बडोला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए प्रसूताओं को नवजात शिशुओं को प्रथम आहार के रूप में माँ का दूध के लिए प्रेरित करने हेतु स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताया गया। इसके साथ ही, माताओं को संपूर्ण स्तनपान कराने का तरीका, शिशु को माँ के दूध के फायदे व बच्चों को पर्याप्त मात्रा में माँ का दूध न मिलने से होने वाली समस्याएं कुपोषण आदि विषयों में विस्तार से जानकारियां दी गई। वहीं विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व नंदा गौरा योजना की जानकारी प्रदान की गई l
इस अवसर पर डाॅ. प्रज्ञा सिंह, एएनएम सौम्या रावत, सुपरवाइजर छुमा पटवाल व बचुली गडिया सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित थे।