सीआइएमएस के स्टूडेंट्स ने घर-घर से की मिट्टी एकत्रित

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत, रविवार को देहरादून में नेहरू युवा केंद्र एवं सीआईएमएस कॉलेज, कुआंवाला के संयुक्त अभियान मे घर-घर से मिट्टी एवं चावल एकत्रित किए गए। 

कॉलेज के अध्यक्ष ललित जोशी ने सभी प्रतिभागियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। जबकि नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक रुचि नारायण त्यागी ने “मेरी माटी मेरे देश” अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत,  1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे देश में कार्यक्रम चलाया जाएगा। उसके बाद जो गांव से मिट्टी और चावल इकट्ठे करके लाई गई है, उसको कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। 

आज इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर, सीआईएमएस कॉलेज के एमडी संजय जोशी, कैप्टेन मोहित बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *