प्रदूषण कंट्रोल, सौर ऊर्जा औऱ डीजल से प्राकृतिक गैस का प्रयोग लाभकारी : सचिन

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। शुभ संकल्प सर्विसेज [प्रा] लिमिटेड व गढ़ सेवा संस्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में देश के सभी प्रदूषण ग्रस्त राज्यों, विशेषकर, दिल्ली, एनसीआर और उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्यों में प्राकृतिक गैस और सौर ऊर्जा के अधिकाधिक प्रयोग की दिशा में काम जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश भर से प्रदूषण मुक्ति के लिए अधिकाधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग करने का आम जनमानस से आह्वान किया है। इसी तरह, उत्तराखंड में सर्वाधिक संख्या वाले डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून में छात्र संघ के महासचिव रह चुके सचिन थपलियाल भी स्वच्छ ऊर्जा के समाधान के लिए प्रदाता के रूप में देशभर के युवाओं को प्रेरित करने में लग गए हैं। वह कहते हैं कि शुभ संकल्प सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड व गढ़ सेवा समिति 2024 से संयुक्त साझेदारी के साथ, भारत  विशेषकर, उत्तराखंड में उत्तराखंडवासियों को ग्रीन/क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में कई कार्य करने को संकल्पित हैं।

शुभ संकल्प सर्विसेज के उत्तराखंड कॉर्डिनेटर व छात्र नेता सचिन थपलियाल ने देशबोध को बताया कि हम पहाड़ो में सभी नागरिकों को ग्रीनहाउस गैसों का विकल्प के बारे में लोगो को जागरूक करेंगे एवं पर्यावरण प्रहरी बनाएंगे। फिर समूचे उत्तराखंड को “चलो सौर ऊर्जा की ओर” कैंपेन के साथ जोड़ा जाएगा।

श्री सचिन बताते हैं कि शुभ संकल्प सर्विसेज(प्रा) लिमिटेड का गठन विशेष रूप से घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और परिवहन क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देकर सिटी गैस वितरण क्षेत्र से संबंधित सभी गतिविधियों को पूरा करने के लिए किया गया है। इसके गठन के बाद, सीजीडी क्षेत्र में पहली सेवा गतिविधि दिल्ली-एनसीआर में स्थापित सीएनजी कंप्रेसर के प्रदर्शन, ऑडिट और कामकाजी परिस्थितियों का संचालन करना था। दिल्ली में द्वारका और आसपास के क्षेत्र में लगभग 45 से 50 सीएनजी स्टेशनों का ऑडिट संस्थान द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने बताया कि हमारी अगली व्यावसायिक योजना पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) से संबंधित कार्य शुरू करने की थी, लेकिन यह देखते हुए कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सीपीसीबी के निर्देशों के माध्यम से सरकार द्वारा डीजल के उपयोग को हतोत्साहित किया जा सकता है, हमारा ध्यान समाधान प्रदान करने की ओर केंद्रित हो गया। प्राकृतिक गैस द्वारा डीजल की एक महत्वपूर्ण मात्रा के प्रतिस्थापन के माध्यम से स्वच्छ और ऊर्जा और डीजल इंजनों की निकास गैसों में कणों  में 70% की कमी, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं।

सचिन थपलियाल ने बताया कि हम इस अवसर के दायरे में दृढ़ता से विश्वास करते हैं और इसलिए, ऊर्जा के हरित/प्रदूषण मुक्त और नवीकरणीय स्रोतों के लिए समाधान प्रदान करने के व्यवसाय में उतरे हैं जिसमें ऐसे उपकरणों का विपणन शामिल है जो प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देते हैं और डीजल जैसे तरल ईंधन की निर्भरता को कम करते हैं। , ईंधन तेल के साथ उपकरण जो डीजल जनरेटर संचालन से उत्पन्न कार्बन को कम करते हैं।

हम मैसर्स शुभ संकल्प सर्विसेज प्रा. लिमिटेड, बिजली उत्पादन के लिए ऊर्जा के सौम्य (प्राकृतिक गैस) और नवीकरणीय स्रोतों (सौर और बायोगैस) के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए उत्साहित है और इस तरह मुख्य रूप से दिल्ली एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), उत्तराखंड और उसके बाद पूरे भारत में वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करता है। इसलिए, हम खुद को “हरित/नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों” के लिए समाधान प्रदाता के रूप में पेश करना चाहते हैं। 

एनसीएपी के अनुसार, भारत में परिवेशी वायु प्रदूषण में डीजी सेट का योगदान 7% से 18% के बीच है। यह वास्तव में गंभीर चिंता का विषय है, इसलिए, डीजी सेट द्वारा किए गए वायु प्रदूषण योगदान और वायुमंडल/पर्यावरण और मानव जीवन पर इसके नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए, हमने “शुभ संकल्प सर्विसेज” ने उत्तराखंड में “गढ़ सेवा समिति संस्थान” के साथ संयुक्त हाथ मिलाया है।”

स्वच्छ, हरित, नवीकरणीय ऊर्जा के निम्नलिखित समाधान प्रदान करने के लिए डायरेक्टर बीना पांडेय ने बताया कि वर्तमान में चल रहे तकनीकी विकास और सरकारी वित्तीय सहायता कार्यक्रमों के कारण सौर ऊर्जा पहले से कहीं अधिक सस्ती हो गई है। नए उत्पाद और प्रौद्योगिकियाँ बाज़ार में धूम मचा रही हैं। दक्षता से उत्पादन में वृद्धि जारी रहती है, जबकि कीमतें गिरती हैं। ये विकास हमारी विशेषज्ञता के साथ मिलकर सौर ऊर्जा को सर्वव्यापी विजेता बनाते हैं। उन्होंने बताया कि हम सौर पैनलों के माध्यम से बिजली का अपना स्रोत उत्पन्न कर सकते हैं जो संभावित रूप से हमें ग्रिड से बाहर काम करने में सक्षम बनाता है। दूसरे शब्दों में हम अपनी बिजली की आपूर्ति के लिए बिजली बोर्ड या डीजल जनरेटर पर अपनी निर्भरता कम कर सकते हैं और हमें अपनी बिजली के लिए भुगतान करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *