देहरादून (देशयोगी हेम पुरोहित)। उत्तराखंड के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रम सिंह नेगी ने नीट पेपर घोटाले पर चिंता व्यक्त की है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि नीट पेपर घोटाले में एक बड़ा रैकेट कार्य कर रहा है। जिस कारण, तकरीबन 1500 छात्रों को बढ़ा चढाकर दिये गए ग्रेस मार्क्स में भारी अनियमितता की गई। श्री नेगी ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है जिसकी उच्च स्त्रीय सीबीआई जांच की जानी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी भी मौजूद रहे।