यूएसएसओसीए की प्रबंधकारिणी बैठक में चालू वित्तीय वर्ष का बजट पारित

राष्ट्रीय


देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। 
उत्तराखण्ड स्टेट सीड् एण्ड ऑर्गनिक प्रोडक्शन सर्टीफिकेशन एजेन्सी (यूएसएसओसीए) की प्रबन्ध कारिणी परिषद् की 55वीं बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। अध्यक्ष, पूर्व सांसद, बलराज पासी की अध्यक्षता में  किसान भवन में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में होने वाले अनुमानित आय-व्ययक (बजट) को स्वीकृति प्रदान की गई।

राज्य के निदेशक, कृषि और निदेशक, यूएसएसओसीए, डा केसी पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  अध्यक्ष श्री पासी ने बीजों के साथ-साथ, जैविक उत्पादों की गुणवत्ता पर और अधिक बल देने हेतु सभी स्टॉक होल्डर को निर्देंशित किया। उन्होंने बीज एवं जैविक के आय-व्यय को पृथक-पृथक रूप से संचालित करने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आर्थिक चिट्ठे को भी स्वीकृति प्रदान की गयी। एपिडा, भारत सरकार द्वारा जैविक प्रमाणीकरण शुल्क की निर्धारित अधिकतम् सीमा के अंतर्गत, संशोधित शुल्क संरचना की स्वीकृति के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, कार्मिकों को महंगाई भत्ता सहित प्रोत्साहन धनराशि देने का भी निर्णय लिया गया। 

बैठक में संयुक्त सचिव, वन एवं उप सचिव, कृषि सहित बीज उत्पादक, विपणन कम्पनियों एवं उपभोक्ता संघ के  प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *