देहरादून। उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार लिखने तक कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी शार्दूल गुसाई ने बताया कि आज शाम समय 19:30:10 बजे पर भूकंप दर्ज किया गया है। जिसका एपिसेंटर उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर मोरी ब्लॉक के निकट प्राप्त हुई है। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मैग्नीट्यूड थी, जबकि गहराई 5 किलोमीटर नीचे पाई गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। अब तक किसी प्रकार की हानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।