गोर्खाली महिलाओं ने उत्साहपूर्वक मनाया हरितालिका तीज महोत्सव 

राज्य

देहरादून (देशयोगी पंकज)। उत्तराखंड के देहरादून में रांझावाला, रायपुर के एक वेडिंग प्वाइंट में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

महिला एकता समिति द्‍वारा आयोजित इस कार्यक्रम का  शुभारंभ स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, कुलदीप बुटोला, मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार बोहरा, सुख बहादुर क्षेत्री और राम सिंह थापा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस अवसर पर, वयोवृद्ध मातृ शक्‍तियों का सम्मान किया गया। यह सम्मान विमला थापा, सरस्वती गुरूंग, आशा क्षेत्री को प्रदान किया गया। इसके अलावा, आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतियोगियों को विधायक श्री काऊ ने सम्मानित किया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में सपना कण्डारी को प्रथम, ज्योति प्रधान को द्वितीय और मनीषा राई को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसके अलावा, तीज प्रिंसेस प्रतियोगिता में वैष्णवी थापा प्रथम, प्रियांशी गुरूंग द्वितीय, वेदु थापा तृतीय, एकल नृत्य प्रतियोगिता में कोमल गुरूंग प्रथम, सिमरन मल्ल द्वितीय, अलीशा थापा तृतीय और समूह नृत्य प्रतियोगिता में शशांक राई ग्रुप प्रथम, कोमल ग्रुप द्वितीय और रमा ग्रुप तृतीय घोषित किया गया।

इस दौरान, बीनू गुरुंग, प्रभा शाह, सुशांत राई, आकाश थापा, पार्षद कपिल धर, कविंद्र सेमवाल, मेग बहादुर थापा, दीपक कुमार बोहरा, कुलदीप थापा, कुशल बोहरा,  कै० आरएस थापा, कर्नल अनिल गुरूंग, हिमानी गुरूंग, रणवीर सिंह थापा, रेनू बोहरा, हरिहर पाण्डे, विम्मी राना, सुनीता गुरूंग, आशा थापा, सरिता गुरूंग, बीना कार्की, संध्या, गीता थापा  एवं बड़ी संख्या मे जन समूह ने मेले का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *