ग्रामीणों की समस्याओं पर जसंमो का हल्ला बोल

राजनीति

विकासनगर (देशयोगी हेम पुरोहित)। जन संघर्ष मोर्चा 

(जसंमो) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में ग्राम ढकरानी एवं बद्रीपुर के ग्रामीणों की समस्याओं के निदान को तहसील में घेराव, प्रदर्शन कर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार विवेक राजौरी को सौंपा। जिन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

श्री नेगी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे बल्लूपुर-पांवटा साहिब राजमार्ग में पड़ने वाले ग्राम बद्रीपुर के परशुराम मंदिर के पास राजमार्ग पर पाइप डालकर जंगल से आ रहे बरसाती पानी की निकास हेतु व्यवस्था की जा रही है। जबकि उक्त स्थान पर अंडरपास बनाया जाना चाहिए था। क्योंकि उक्त स्थान के आसपास आधे से अधिक आबादी  है तथा किसान अपने पशुओं के लिए चारा आदि लेने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर इन पाइपों के स्थान पर अंडरपास होने से पानी की निकासी एवं ग्रामीणों के आवागमन हेतु काफी सुविधा रहती।

जसंमो अध्यक्ष ने कहा कि निर्माणाधीन सड़क से उड़ रही धूल पर छिड़काव के समुचित प्रबंध नहीं है। इसके साथ-साथ ग्राम ढकरानी में चौधरी जगमाल सिंह के घर से लेकर ऊपर की तरफ जाने वाली सड़क पर सीवर लाइन ओवरफ्लो होने से गंदगी सड़क पर बह रही है, जिस कारण ग्रामीणों का चलना- फिरना दुभर हो गया है। उन्होंने बताया कि पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से उक्त समस्याओं के शीघ्र निदान न होने पर आंदोलन को चेताया। इस दौरान, मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, चौधरी जगमाल सिंह, राम सिंह तोमर, नानक सिंह, जनेश्वर फौजी, विक्रम पाल, अशोक चंडोक, हाजी असद, अंकुर वर्मा, मोहम्मद नसीम, गोविंद सिंह नेगी, दीपांशु अग्रवाल, आरपी सेमवाल, दिनेश राणा, मान चंद राणा, विनोद जैन, सायरा बानो, प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रमोद शर्मा, भजन सिंह नेगी, निशा खातून, यूनुस, मुकेश पसपोला, परवीन, विनोद जैन, गजपाल रावत, भूरा, संगीता चौधरी, भीम सिंह बिष्ट, जगदीश रावत, गौरव लोधा, मनीष नेगी, अंकुर चौरसिया, संतोष शर्मा, सुशील भारद्वाज, बुद्ध सिंह, कुंवर सिंह नेगी, जीशान मलिक, अशोक गर्ग, शमशाद, गफूर, राम सिंह, रहमान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *