देहरादून (देशयोगी प्रभात)। पितरों की मोक्ष प्राप्ति के निमित्त मंगलवार को देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ शक्ति पीठ में श्री मद भागवत कथा शुरू हुई। श्री अखिल भारतीय अखाड़ा पारिषद के अध्यक्ष श्रीश्री 108 महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में कथा शुरू होने से पूर्व आज सुबह कलश यात्रा श्रीकथा व्यास स्वामी परमिंदर पुरी जी के सानिध्य में निकाली गई। कलश यात्रा में स्थानीय निवासियों व मातृ शक्ति ने भाग लिया।
महानगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनय गोयल के संरक्षत्व में आज से प्रतिदिन चलने वाली कथा का आरंभ उनके द्वारा व्यास जी का तिलक तथा फूल माला अर्पण कर किया गया। कथा 24 सितंबर को हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न होगी।