देहरादून (देशयोगी प्रभात)। रविवार सुबह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई 02 व्यक्ति जो कल चौमासी से होते हुए श्री केदार की ओर आ रहे थे, अत्यधिक कोहरा लगने के कारण रास्ता भटक गए है। सूचना मिलते ही SDRF टीम एसआई भगत सिंह के साथ सुबह पांच बजे युवकों की खोजबीन हेतु चौमासी मार्ग की ओर रवाना हुई।
भैरव मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर ऊपर हथनी कॉल पर्वत के नीचे दोनों युवकों को सकुशल ढूंढ लिया गया। जिन्हें SDRF टीम द्वारा सकुशल श्री केदार लाया गया जहाँ टीम द्वारा उक्त दोनों युवकों को गर्म पानी इत्यादि पिलाया गया व उनके परिजनों से फोन द्वारा संपर्क कर युवकों की कुशलता बताई गई।