सनफॉक्स ने आईटीबीपी जवानों की ईसीजी करने के लिए लगाया नि:शुल्क शिविर 

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी हेमचन्द)। विश्व हृदय दिवस पर, सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बहादुर कर्मियों के लिए रविवार को उत्तराखंड के देहरादून स्थित उत्तरी मुख्यालय पर नि:शुल्क ईसीजी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। 

आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक (डीआइजी ), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी, मनु महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में सनफॉक्स के चिकित्सा विशेषज्ञों ने जवानों और उनके परिजनों का उन्नत पोर्टेबल ईसीजी उपकरण से परीक्षण किया। साथ ही, उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया। इस दौरान, श्री महाराज ने उपस्थित जवानों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सेनाओं का स्वास्थ्य और कल्याण अत्यंत महत्वपूर्ण है। सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के साथ इस तरह के सहयोग हमारे कर्मियों के लिए बहुत जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं लाकर उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने सैनिकों के हृदय स्वास्थ्य की देखभाल में सनफॉक्स द्वारा दिखाए गए समर्पण की सराहना करते हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के रक्षक सनफॉक्स द्वारा संरक्षित हैं।

सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के सीईओ और संस्थापक रजत जैन ने कहा कि सनफॉक्स की शुरूआत सरल, लेकिन शक्तिशाली मिशन के साथ की गई। जिसके अंतर्गत, घर में ही दिल की देखभाल को सभी के लिए आसान और सुलभ बनाना ही एकमात्र उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि स्पंदन लोगों को उनके हृदय स्वास्थ्य से जुड़े रहने में मदद करने के बारे में है, ताकि बहुत देर होने से पहले वे चेतावनी के संकेत पकड़ सकें। उन्होंने कहा कि इस विश्व हृदय दिवस पर आईटीबीपी के साथ साझेदारी करना वास्तव में विशेष था, यह जानते हुए कि हम उन लोगों को वापस दे रहे हैं जो हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज का स्पंदन अर्थात ईसीजी अब 20 से अधिक देशों में घरों और अस्पतालों तक पहुंच रहा है जो पूरी टीम को गौरवान्वित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *