देहरादून (देशयोगी प्रभात)। विश्व व्यापार जगत के महान योद्धा कर्म नायक रतन टाटा के देहावसान पर, देहरादून दून उद्योग युवा व्यापार मंडल की ओर से आयोजित शोक सभा में गुरुवार को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर, भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
व्यापारी अक्षत जैन ने कहा कि इतना महान व्यक्तित्व, जिन्होंने इस देश को समय-समय पर अपनी सहायता देकर आगे बढ़ने का काम किया, जरूरतमंदों की सहायता कर, उनके आर्थिक जीवन में कई बदलाव किए। उनके कार्यों का जितना वर्णन किया जाय, कम है।
इस दौरान, प्रदीप कुमार, पंकज शर्मा, अभिषेक नौटियाल, अनूप गोयल, संजीत कोहली, रत्नेश जैन, अंकुर जैन, दीपक जेटी, शुभम मित्तल, विपुल बंसल, नवीन जैन, मनोज आहूजा, जगदीश आहूजा, वीरेश जैन, अंकित गुप्ता, प्रदीप बंसल, आयुष जैन, दीपक गर्ग, अमिताभ कुमार, गौरव आहूजा आदि उपस्थित रहे।