टिहरी गढ़वाल (देशयोगी प्रभात)। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत, बुधवार शाम को टिहरी गढ़वाल पुलिस ने दो नशीले पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे कई लाख रुपए मूल्य की अवैध चरस बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि जनपद के थाना मुनि की रेती पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा चैकिंग के दौरान, नवीन बिष्ट पुत्र रमेश बिष्ट, निवासी ग्राम उलडियाना, धौतरी, जनपद उत्तरकाशी, हाल निवासी होटल वलीना तपोवन, मुनि की रेती, उम्र 24 वर्ष और प्रवीण दास पुत्र तुलसीदास, निवासी ग्राम बुगाला पावकी देवी, थाना मुनि की रेती, हाल निवासी तपोवन कॉटेज होटल, मुनि की रेती, उम्र 27 वर्ष को अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये तपोवन से गिरफ्तार किया है। यह दोनो दो पहिया वाहन संख्या यूके-14एल-3531 से 830 ग्राम चरस लेकर आ रहे थे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त तपोवन स्थित होटल और रेस्टोरेंट में नौकरी करते हैं। पूछताछ में अभियुक्त गणों ने बताया कि वे उत्तरकाशी और चमोली से चरस मंगाते हैं तथा होटल में आने वाले ग्राहकों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेच कर मुनाफा कमाते हैं तथा विगत 8 माह से यह काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि दोनो को एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा को सीज किया गया है।