दून डिफेंस ड्रीमर्स के छात्र ने फ़िर रचा इतिहास

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी पंकज)। देश की शैक्षिक राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स (डीडीडी) यानि ट्रिपल डी में राष्ट्रीय इण्डियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून द्वारा इसी साल 8 जून को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें दून डिफेंस ड्रीमर्स के ही छात्र रुद्र अहलूवालिया पुत्र श्री प्रिंस अहलूवालिया ने सफलता प्राप्त की है। ट्रिपल डी के निदेशक मिस्टर हरिओम चौधरी और सह निदेशक मिसेज अंकिता तनेजा ने डीडीडी के सफ़ल  बच्चों और उनके माता पिता को शुभकामनाएं दी है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए एनडीए, सीडीएस, एफकैट की परीक्षा में भी अनेक स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। जिससे दून डिफेंस ड्रीमर्स यानी ट्रिपल डी ने यह साबित किया है कि ड्रीमर्स वास्तव में सर्वश्रेष्ठ  डिफेंस अकादमी कहलाने की हकदार है। ड्रीमर्स के छात्रों की सफलता ने वास्तव मे परिणामों के साथ एक मात्र अकादमी के रूप में  ड्रीमर्स को एक नया मुकाम दिया है। जो अंतिम नहीं है, बल्कि जीवन के उत्कर्ष पर पहुंचने का ऐसा रास्ता है, जो हमेशा देश हिट में स्टूडेंट्स का संभाल भी है।

आज दून डिफेंस ड्रीमर्स अनेकता में एकता की मिसाल बन चुका है। जहां भारत वर्ष के सभी 29 राज्यों के छात्र यहां तैयारी करने पहुंच रहे है। निदेशक श्री चौधरी के अनुसार, “यह मुकाम ईमानदारी से की गयी 12 वर्षों की तपस्या, फैकल्टी द्वारा गहन शोध से तैयार स्टडी मटेरियल और संस्थान के लिए समर्पित स्टॉफ है”। उन्होंने बताया  परिणाम स्वरूप, ड्रीमर्स पिछले 2 सालों में 220 से अधिक ऑफिसर इस देश की सेवा के लिए प्रदान कर चुका है और आगे अभी जारी है। उन्होंने कहा कि अगर आपका भी सपना है RIMC, RMS, SAINIK SCHOOL, NDA, CDSE, AFCAT, AIRFORCE, NAVY तो ट्रिपल डी की वेवसाइट  www.doondefencedreamers.com पर भी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *