टिहरी पुलिस ने अकेले रहने वाले बुजुर्गों का जान हाल, खिलाई मिठाई

राज्य

टिहरी गढ़वाल (देशयोगी पंकज)। उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में, टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक, आईपीएस, आयुष अग्रवाल के निर्देश पर, सभी थाना क्षेत्रों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों दंपत्तियों अथवा एकाकी बुजुर्गों से मिलकर संबंधित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कुशलक्षेम ले रहे हैं। साथ ही, उन्हें दीपावली की बधाई देने के साथ मिठाई भी खिला रहे हैं।

इसी श्रृंखला में, थानाध्यक्ष चंबा अन्तर्गत, चौकी कुमाल्डा के प्रभारी, उप निरीक्षक, देशयोगी रामनरेश शर्मा ने अधीनस्थों के साथ चौकी क्षेत्र में गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने वयोवृद्ध गंगा प्रसाद उनियाल, निवासी ग्राम कुमाल्डा, उम्र 83 वर्ष, त्रिलोक नयाल सकलानी, निवासी ग्राम श्रीपुर, उम्र 78 वर्ष, घपल्ता मिस्त्री, निवासी ग्राम कुमाल्डा, उम्र 90 वर्ष और चमनी देवी, निवासी ग्राम कुमाल्डा, उम्र 65 वर्ष से भेंट कर, उनकी कुशलक्षेम ली।

तत्पश्चात दीपावली के दृष्टिगत उपहार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही, उनकी समस्याओं, स्वास्थ्य, अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी व किसी भी प्रकार की शिकायत के सम्बन्ध में भी जानकारी एकत्र की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *