अब तक रिकॉर्ड बीस लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम यात्रा पर

आध्यात्म/धर्म संसार

देहरादून

उत्तराखण्ड स्थित श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ चार धामों के ग्रीष्मकालीन कपाट खुलने के बाद मंगलवार सायं 04 बजे तक कुल 20 लाख 37 हजार 951 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। जबकि सिक्खों के पवित्र धाम श्री हेमकुण्ड साहिब में कुल 88,999 भक्तों ने सोमवार रात्रि तक दर्शन लाभ किये हैं।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने मंगलवार सायं मन्दिर समिति, पुलिस- प्रशासन, आपदा प्रबंधन और गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब ट्रस्ट के सहयोग से एकत्र यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सायं 04 बजे तक दर्शनार्थियों, तीर्थयात्रियों की संख्या श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 08 मई  से  703975 और श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 06 मई से अभी तक 685856 हो चुकी है। जिसमें हेलीकॉप्टर से पधारे 69159 तीर्थयात्री भी  शामिल हैं।डॉ गौड़ ने बताया कि श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 03 मई से आज शाम तक 368202 और इसी दिन श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि  आज तक  279918 श्रद्वालु दर्शन करना के लिये आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन चारों धामों में आज सायं 04 बजे तक पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 20 लाख 37 हजार 951 हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से  14  जून  शाम तक 88 हजार 999 हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *