ड्रीमर्स देगा देश के शहीद सैन्य, पुलिस कार्मिकों और अन्य अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। ड्रीमर्स एजू हब प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हरिओम चौधरी ने शनिवार को समाज के जरूरतमंद वर्गों के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि संस्थान देश के अपने सभी पांच सेंटरों पर सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जैसे अर्द्ध सैन्य बलों और पुलिस, पीएसी के शहीद कार्मिकों के बच्चों के साथ अनाथ बच्चों को निःशुल्क विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

देहरादून में एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में श्री चौधरी ने कहा कि उनकी आज की यह घोषणा, देश के शहीदों और मेहनतकश प्रतिभाशाली वि‌द्यार्थियों और उनके अभिभावकों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि ड्रीमर्स संस्थान के देहरादून (उत्तराखंड), सीकर और झुंझनू (राजस्थान) तथा लखनऊ (यूपी) स्थित उनके सभी कैंपस में संचालित सभी कोर्सेज में सभी सैनिक, पैरामिलिट्री, पुलिस से संबंधित शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उस प्रत्येक जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थी के लिए प्रदान की जाएगी, जो किसी भी कारण से अभावग्रस्त है।

ड्रीमर्स के चेयरमैन ने बताया कि बीपीएल परिवार हो या पिता रहित जरूरतमंद परिवार के होनहार बच्चे हों, हमारी हर संभव कोशिश रहेगी कि कोई अभाव किसी प्रतिभा का शिक्षा मार्ग पर बाधा न बने। उन्होंने बताया कि यदि संपूर्ण हिंदुस्तान से कोई सरपंच, प्रधानाचार्य किसी जरूरतमंद वि‌द्यार्थी के लिए संस्थान में अध्ययन के लिए सहयोग का अनुरोध करेंगे तो निश्चित तौर पर उनकी बात मानी जाएगी। 

संस्थान के अभिनव चौधरी ने कहा कि यह पहल संपूर्ण भारत वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में नए सुधार का सूत्रपात करेगी, जो समाज में शिक्षा क्रांति का आगाज करेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह घोषणा हर विद्यार्थी और अभिभावक के लिए नई उम्मीद बनकर शिक्षा के प्रसार में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि संस्था में संस्कार सृजन और चरित्र निर्माण के लिए संस्कारशाला का आयोजन किया जाएगा तथा वि‌द्यार्थियों को ग्लोबल नवाचारों से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों और वैज्ञानिकों के सानिध्य में ग्लोबल शिक्षा समिट का आयोजन किया जाएगा। 

सीकर, राजस्थान से आए, सेंटर हेड प्रदीप स्वामी ने कहा कि संस्था में राष्ट्रीय स्तर पर रिजल्ट का निर्माण करने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित श्रेष्ठ शिक्षकों की टीम को जोड़ा गया है। यहां अनुभवी शिक्षक हर नौनिहाल के भविष्य के लिए समर्पित है।

संस्थान की को-फाउंडर अंकिता तनेजा ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि ड्रीमर्स क्वालिटी एजुकेशन से कभी समझौता न करते हुए हमेशा समाज हित में पहल करता रहा है। अभी की घोषणाएं इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। ईश्वर के आशीर्वाद से आगे भी संस्था समाज हित में बड़े फैसले लेती रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *