यूपीएससी द्वारा रविवार को आयोजित एनडीए व सीडीएसई की परीक्षा में लाखों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। देश के कई राज्यों के बच्चों का पेपर देहरादून में था। छात्र और माता पिता के लिए एक बड़ी चुनौती होती है कि जब उनका बच्चा एक शहर से दूसरे शहर में पेपर देने जाएगा तो कहां रहेगा, क्या खाएगा? ड्रीमर्स एड्यू हब के संस्थापक श्री हरिओम चौधरी सर ने अपने देहरादून सहित सभी ब्रांचों पर विद्यार्थियों के रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था की। सिर्फ़ इतना ही नहीं, बल्कि देहरादून ब्रांच पर रुके सभी छात्रों को अकादमी की तरफ़ से उनके परीक्षा केंद्र पर भी समय से छोड़ा गया। श्री चौधरी ने बताया कि बच्चों से उनके परीक्षा केंद्र पर रिव्यू के दौरान यह भी पता चला कि इस बार एनडीए मैथ का पेपर ईजी टू मॉडरेट लेवल में रहा। वहीं GAT का पेपर भी मॉडरेट ही रहा है। अन्दर अंग्रेजी का पैटर्न चेंज होता हुआ दिखा वहीं। जीयस का पेपर मॉडरेट रहा, लेकिन करेंट अफेयर्स का पोर्शन थोड़ा सा कठिन रहा। बाकी साइंस भी एवरेज रहा है। साथ ही ड्रीमर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर सबसे पहले “आंसर की” के साथ सोल्यूशन भी दिया है। जो भी प्रश्न पेपर में आए हुए थे, उनमें से बहुत सारे क्वेश्चन ड्रीमर्स के ऑनलाइन और ऑफलाइन में पढ़ाई गई क्लासेस व नोट्स से डायरेक्ट आया हुआ है। जिसका स्क्रीनशॉट यूट्यूब चैनल पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।
साथ श्री हरिओम चौधरी जी ने सभी बच्चों को बताया कि जिनका पेपर अच्छा गया है, वो ड्रीमर्स के साथ जुड़कर, एसएसबी की तैयारी में जुट जाए और जिन्हें लगता है कि पेपर थोड़ा सा ख़राब गया है, उन्हें भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हर बार हम कुछ न कुछ सीखते ही हैं। इसलिए पुनः तैयारी में जुट जाए। इस बार आपकी तैयारी शून्य से नहीं, बल्कि रिवीजन के तौर पर होगी। इसलिए हताश मत हो और नई पारी का आरम्भ करे। उन्होंने बताया कि ड्रीमर्स में नया बैच 21/04/25 से शुरू हो रहा है। जिसकी तैयारी के लिए रजिस्ट्रेशन खुल चुका है। तो जो भी माता पिता या विद्यार्थी एनडीए, सीडीएसई के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं, वो इस बैच में इनरोल कर सकते है। इसके लिए निम्न नंबरों पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल नंबर – 9403891887, वेबसाइट www.doondefencedreamers.com
प्रायोजित।