लखनऊ (देशयोगी अमर बहादुर)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन के शेष प्रकरणों को स्वीकृत कराने के लिए प्रयागराज स्थित निदेशालय में जल्दी ही अनियतकालीन धरना, प्रदर्शन करेगा। जिसमें संघ के प्रदेशीय पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। रविवार को इसकी सूचना अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने निदेशक, माध्यमिक, डॉ महेंद्र देव को पत्र लिख कर दी।
शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्रा ने बताया कि 28 मार्च, 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित और 01 अप्रैल, 2005 के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने वाले लखनऊ जनपद के शेष बचे 68 प्रकरणों सहित प्रदेश के अन्य जनपदों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला मंत्री महेश चंद्र एवं सदस्य राज्य परिषद विश्वजीत सिंह ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा. महेंद्र सिंह मुलाकात की और शिक्षा निदेशक को पत्र सौंपा। ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ महेंद्र देव ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पुरानी पेंशन के लिए प्रकरणों का निस्तारण कराया जाएगा।