देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री धाम मार्ग पर गुरुवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारण और हताहतों की संख्या आदि की अभी जानकारी नहीं मिली है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार, गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। उक्त स्थान के लिए पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी, टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी सहित, राजस्व टीम रवाना की गई है।