उत्तरायण प्रयास फाउंडेशन ने कुष्ठ रोगियों को दी विभिन्न उपयोगी सामग्री

राज्य




देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। उत्तरायण प्रयास फाउंडेशन की ओर से रविवार को नालापानी, सहस्रधारा रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में जरुरतमंद कुष्ठ रोगीयों को खाने का सामान वितरित किया। जबकि चेतना बस्ती, जाखन में झुग्गी झोपड़ीयों में रहने वाले मजदूर और घरों में काम करने वाली महिलाओं और स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को आवश्यक वस्तु वितरित की। जिसमे सैनिटरी नैपकिंस, खाने का सामान, बच्चो को कहानियों की किताबें, कॉपिया वितरित की गई। संस्था की महासचिव नम्रता मुखर्जी ने बताया कि उत्तरायण प्रयास फाउंडेशन संस्था के सदस्यों से धन एकत्रित करके समाज में गरीब वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगो को उनकी दिनचर्या का सामान वितरित करती है। संस्था की अध्यक्ष चांदनी कक्कड़ ने नैशनल डिफेंस फण्ड में आर्म्ड फोर्सेज और पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए भी धन संयोग किया। इस पूरे कार्य में मधुमिता दत्ता, प्रदीप कुमार, अरुणिमा घोष, अरुणिता दास, शिवाक्षी मुखर्जी, परिणीति अरोड़ा, शिवानी कक्कड़, नम्रता मुखर्जी, सिम्मी कौर वालिया , निष्ठा कक्कड़ के साथ सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। कुष्ठ आश्रम के प्रधान देवानंद और चेतना बस्ती की प्रधान चन्द्रा गुरुंग समेत सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *