देहरादून। मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन चन्द्र रामगुलाम और उनकी पत्नी शुक्रवार अपराह्न देवभूमि उत्तराखंड के देवस्थलों के दर्शन के लिए देहरादून पहुंचे। जहां अटल बिहारी वाजपेयी एयरपोर्ट जौलीग्रांट पर राज्य की ओर से कृषि एवं सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि श्री रामगुलाम 16 सितम्बर तक भारत भ्रमण पर हैं। आज सुबह उन्होंने वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। तत्पश्चात वह देहरादून पहुंचे हैं।