वृन्दावन (देशयोगी अनुज सक्सेना)।
नवरात्र में अष्टमी यानी आज से श्री बांकेबिहारी अपने भक्तों को करीब तीन घंटे ज्यादा दर्शन देंगे। हाईपावर्ड कमेटी के आदेश पर मंदिर में दर्शन का समय आज से बढ़ गया।
अब नए समय के अनुसार, सुबह सात बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 4:15 बजे से 9:30 बजे तक मंदिर में दर्शन होंगे। वहीं सुबह की श्रृंगार आरती 7:10 बजे, राजभोग आरती 12:25 बजे और शयन आरती रात 9:25 बजे होगी।
