अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में संभल, ढक्का-ऊझारी मार्ग पर सोमवार सुबह पांच बजे बजरी से भरे ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण भिड़ंत से दो लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आज़ सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हसनपुर सर्किल के सैदनगली थाना क्षेत्र के संभल ढक्का ऊझारी मार्ग पर चौधरी मारबल के समीप बड़ा हादसा हो गया। रोड़ी बजरी से भरे ट्रक ने सामने जा रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर चालक और साथ में बैठे व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में मरने वालों में ट्रैक्टर चालक मनोज (25) तथा ऋषिपाल (50) निवासी मिलक भरकल, नखासा (संभल) समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।बताया जाता है कि उत्तराखंड के रुद्रपुर से रात्रि में किसी समय रोड़ी-बजरी भरकर चले ट्रक चालक को हादसे के दौरान नींद की झप्पी आ गई जिससे चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक सामने जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गया और यह दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाद ट्राली की ईंट सड़क पर दूर-दूर तक पड़ी होने से यातायात अवरूद्ध हो गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाए जाने के बाद फिर से यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी।