बदायूं (एजेंसी)। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश चौबे ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में अप्ट्मी एवं महानवमी के पावन अवसर पर 30 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 09 मंदिरों व शक्तिपीठों में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की व्यवस्था पूर्ण कराने के लिए सम्बंधित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि शक्ति पीठ नगला मन्दिर, ककोडा देवी मन्दिर, शिव शक्ति भवन बिल्सी, गवां देवत मन्दिर बिसौली, दुर्गा मंदिर (अस्टल मंदिर) नगर पालिका परिषद दातागंज, मंगला माता मन्दिर वजीरगंज, देवी मंदिर कश्यप बस्ती, ग्याऊँ, देवी मंदिर महादेव करवा इस्लामनगर, भोलेबाबा देवी मन्दिर में कार्यक्रम आयोजित किए गए।