बदरीनाथ में पुलिस कार्मिकों का स्वस्थ रहने को कप्तान संग योग

अंतरराष्ट्रीय

चमोली (देशयोगी पंकज जायसवाल)।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, मंगलवार को 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष की थीम  मानवता के लिए योग (Yoga For Humanity) पर पुलिस अधीक्षक (कप्तान) श्वेता चौबे के नेतृत्व में आज योग दिवस पर प्रात: 6 बजे से पुलिस लाइन, श्री बद्रीनाथ धाम परिसर, चौकी घांघरिया व अन्य सभी थाना चौकियों/कार्यालयों/शाखाओं में पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
श्रीमती चौबे ने कहा कि  योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें। जिससे आपका जीवन सुन्दर व सरल होगा तथा पुलिस विभाग की संघर्षपूर्ण जिम्मेदारियों से लड़ने की ताकत मिलेगी। साथ ही, तन मजबूत व मन शान्त रहेगा।
इस दौरान योग के माध्यम से पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनमानस को अपने जीवन में योग अपना कर शारिरिक ब्याधियों से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया गया। विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास जैसे सूर्य नमस्कार, तितली आसन, ताड आसन, मयूर आसन, धनुष आसन, शीर्षासन, पद्मासन, अलोम-विलोम, कपाल भाति व अन्य आसन किये गये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *