उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मंत्री ने सम्मानित किया  

राज्य

बरेली (देशयोगी नरसिंह)। 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत इस वर्ष अप्रैल से जून तक की विस्तृत कार्य योजना के अनुसार, जनपद के समस्त ब्लॉक में स्वावलम्बन कैम्प, ऑपरेशन मुक्ति, प्रधान सम्मेलन, हक की बात जिलाधिकारी के साथ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यक्रमों के समापन पर आज पहली जुलाई को मेगा इवेंट अनन्ता (प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं का सम्मान) कार्यक्रम का आयोजन राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार के मुख्य आतिथ्य और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल व जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। 

मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उक्त योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता में से किसी एक की या दोनों अभिभावकों को खोने वाले परिवार के बच्चों को बेहतर भविष्य देने हेतु संचालित की गयी है। उक्त योजना में पात्र बालक/बालिकाओं को 4000 रुपए प्रतिमाह की दर से धनराशि दी जा रही है। साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 12 के मध्य शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को लैपटॉप दिया गया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लैपटॉप आपके बेहतर भविष्य का यन्त्र है, जिससे आप लोग अत्याधिक उपयोगी एवं तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।

वन मंत्री ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं अपने अन्दर की प्रतिभा को पहचान, उसके अनुरूप कार्य करें और समाज में अपनी पहचान बनायें। उन्होंने कोविड-19 महामारी प्रभावित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए लैपटॉप वितरण किया। जनपद में उक्त योजना के संचालन से पूर्व में जिला टास्क फोर्स से अनुमोदित कुल 23 बच्चों को लैपटॉप एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि नारी शक्ति का अपना महत्व है। नारी वर्तमान में समाज के सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है एवं प्रगतिशील समाज में अपनी भूमिका निभा रही हैं।

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य़ की शुभकामनायें दी। उन्होंने सभी बच्चों एवं उपस्थित लोगों से एक-एक पौधा लगाये जाने का आग्रह किया, ताकि प्रकृति का सुन्दर बनाये रखा जाये एवं ऑक्सीजन की कमी कभी महसूस न हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं को महिला कल्याण के रूप में नहीं, बल्कि महिला विकास के रूप में जाना जाए, जिससे महिलायें स्वतः विकासशील हो सके। 

इस अवसर पर, पुलिस विभाग से दीप शिखा क्षेत्राधिकारी (क्राइम) को मिशन शक्ति में उत्कृष्ट कार्य करने पर, विपर्णा गौड़ एवं आकांक्षा सक्सेना सहायक अभियोजना अधिकारी को महिलाओं एवं बच्चों के प्रकऱणों में उनकी ओर से उपयोगी विधिक सलाह/प्रयास करने पर, डॉ0 मधु गुप्ता को समाज सेवा में उत्कृष्ट योजना देने पर, नीता अहिरवार उपनिदेशक महिला कल्याण, पुष्पा सिंह युवा कल्याण अधिकारी,  प्रवेश ग्राम प्रधान, स्वैच्छिक संगठन साकार की  निहीका सचिव को अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने पर सम्मानित किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को 100 दिवसीय कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया। 100 दिवस में महिलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला ग्राम प्रधान, महिला चिकित्सक, नेहरू युवा केन्द्र, स्वैच्छिक संगठन को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और महिला ग्राम प्रधान सैदपुर खजुरिया लाडो इसरत को भी सम्मानित किया गया।

जनपद बरेली में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अन्तर्गत 323 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 293 आवेदनों को जिला जिला टास्क फोर्स से अनुमोदित कराया जा चुका है, जिनको 4000 रुपए प्रतिमाह की दर से जल्द ही लाभान्वित कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त जो बालिका लाभ ले रही हैं उनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर उनके विवाह हेतु धनराशि 1,01,000 रुपए से लाभान्वित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *