नई टिहरी (देशयोगी दीपक गुलाटी)।
उत्तराखण्ड की खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को आधुनिक पीवीसी राशन कार्ड प्रदान किये। साथ ही, निर्धन पात्र परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत, निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन भी वितरित किए। मंत्री ने पूर्ति अधिकारी को कार्यक्रम स्थल बड़े और खुले स्थान पर नहीं आयोजित करने के लिये चेतावनी भी दी।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहाड़ी जनपदों में राशन ना मिलने की शिकायते मिलती रहती हैं जिसमे नेटवर्क के ना होने,अंगूठे का सही मिलान ना होना भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस दशा में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित राशन डीलरों को ऑफ लाइन माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
श्रीमती आर्या ने कहा कि “अपात्र को ना और पात्र को हां” अभियान के तहत 30 जून 2022 तक अंत्योदय अन्न योजना के 7899, प्रथमिक परिवार के 56,788 एवं राज्य खाद्य योजना के 26,890 सहित कुल 91,577 राशनकार्ड सरेंडर हुए हैं।
इससे पूर्व, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने मंच से बताया कि जिले में अभी तक 143979 राशनकार्ड प्रचलित है। जिसमे से 84279 राशकार्डो को वितरित किया जा चुका है।
कार्यक्रम में उपायुक्त खाद्य (गढ़वाल मंडल) विपिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबिता शाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, टिहरी जिला के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विनोद रतूडी, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।