नई दिल्ली (देशयोगी सन्दीप गोस्वामी)।
बाबा अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम क्लाउड बर्स्ट (बादल फटना/अतिवृष्टि) होने से सड़कों पर पहाड़ी मलवा आ गया, जबकि नदी-नालों में तेज बहाव के साथ पानी आ गया। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, जिसके चपेट में आने से कम से कम 05 लोगों की मौत हो गई है।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इस प्राकृतिक आपदा पर दुःख व्यक्त किया है। एनडीआरएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, स्थानीय पुलिस के अलावा, आपदा प्रबंधन के राहत बल मौके पर पहुंच चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि मौसम विभाग इस संदर्भ में पहले ही अनुमान व्यक्त कर चुका था। अतिवृष्टि की यह घटना गुफा से लगभग 02 किलोमीटर दूर हुई है।