सन्यासी बनने के 28 वर्ष बाद अपने पिता के घर सोये योगी आदित्यनाथ

राष्ट्रीय

सन्यासी बनने के लगभग 28 बरस बाद, गोरखपुर के विश्व विख्यात गोरक्षनाथ मन्दिर के महन्त और उत्तर प्रदेश (यूपी) में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात पहली बार अपने जैविक पिता के घर में बितायी। इतना ही नहीं, वह मंगलवार को वर्ष 2017 के बाद यानि पांच साल बाद अपनी जैविक माँ सावित्री देवी से भी मिले।
मंगलवार को अपने जैविक पिता के घर पहुंचे श्री योगी से जब उनकी 84 वर्षीय मां मिली, तब बहुत भाव-विह्वल हो उठीं।
चरण स्पर्श कर योगी ने माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सन्यास ग्रहण करने के लगभग 28 वर्ष बाद, रात्रि विश्राम भी यहीं किया।
इससे पहले दिन में अपने गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित डिग्री कॉलेज में अपने गुरु महन्त अवैद्यनाथ की प्रतिमा का उन्होंने अनावरण किया। ततपश्चात वह अपने जैविक घर पंचुर पहुंचे। जहाँ उनके सभी कार्यक्रम गोपनीय रखे गये हैं।
गाँव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। आज बुधवार को यहाँ योगी आदित्यनाथ के छोटे जैविक भाई महेंद्र सिंह के बेटे का मुण्डन संस्कार है। इसमें सम्मिलित होने के लिये उनके सभी रिश्तेदार मौजूद हैं। श्री योगी इस संस्कार में भाग लेंगे और आज भी अपने घर में ही विश्राम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *