अस्पताल गेट पर हुआ प्रसव, डॉक्टर, नर्सिंग अफसर निलम्बित

राज्य

देहरादून (देशयोगी आकाश)।

उत्तराखण्ड के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत के कड़े निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी अस्पताल के लापरवाह नर्सिंग अधिकारी एवं चिकित्साधिकारी को निलम्बित कर दिया है। 

मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी वीपी सिंह बिष्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकीय महिला चिकित्सालय, हल्द्वानी में गर्भवती महिला का अस्पताल गेट के बाहर प्रसव होने की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। जिस पर विभाग ने निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कुमाऊं मंडल की अध्यक्षता में विशेषज्ञ चिकित्सकों की चार सदस्यीय समिति गठित की। जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने तत्काल प्रभाव से नर्सिंग अधिकारी दीप्ति रानी का निलंबन कर दिया है, जबकि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ0 दिशा बिष्ट के निलंबन की संस्तुति शासन को की गई है। प्रकरण में नागरिक चिकित्सालय, खटीमा के सीएमएस को भी तलब कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। 


स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत के हवाले से श्री बिष्ट ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ पर्याप्त मात्रा में होने के बावजूद, गर्भवती महिला को दूसरे अस्पताल में रैफर किया जाना बड़ी लापरवाही भरा कदम है। उन्होंने कहा कि प्रकरण में जितने भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाही अमल में लाई जायेगी और भविष्य में भी ऐसी लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *