रुद्रप्रयाग (देशयोगी वीरेन्द्र बर्त्वाल)।
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित भगवान शिव के पांचवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम में अब पल-पल बदलते मौसम की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए डीएम मयूर दीक्षित की पहल पर आईआईटी, कानपुर के प्रो. इंद्रसेन ने धाम में आटोमेटिक वेदर सिस्टम (एडब्ल्यूएस) स्थापित कर दिया है।
डीएम श्री दीक्षित ने बताया कि यहां लगातार मौसम परिवर्तित होने के कारण अनेक बार, काफी समस्याओं का सामना करना होता था। इसलिये इस अति आधुनिक मौसम पूर्वानुमान यंत्र की आवश्यकता महसूस करते हुये प्रोफेसर इंद्रसेन के प्रयासों इसे स्थापित किया गया है। उन्होंने इसे केदारनाथ धाम में एक नए अध्याय की संज्ञा दी।
उन्होंने बताया कि एडब्ल्यूएस से धाम के पुनर्निर्माण कार्यों, यात्रा संचालन, हैलीकाॅप्टर संचालन इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यों में काफी सहायता प्राप्त हो सकेगी। साथ ही, तीर्थ यात्रियों को मौसम की जानकारी समय से प्राप्त होने से वे अपनी यात्रा सुगमता से कर सकेंगे।