देहरादून (देशयोगी हरिकान्त)।
सीबीएसई 12वीं में देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है।
इसके अलावा अभी तक सामने आए परिणामों में ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अभिनव डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। अभिनव को 500 में 498 अंक प्राप्त हुये हैं।