नई दिल्ली (देशयोगी सन्दीप गोस्वामी)।
शुक्रवार को सुबह 10 बजे सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित करने के बाद दोपहर 2 बजे दसवीं के रिजल्ट भी घोषित कर दिए। कक्षा 10वीं के रिजल्ट में शामली जिले में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दीया नामदेव शत प्रतिशत अंक पाकर नेशनल टॉपर बनी हैं। उन्होंने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं में सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अपूर्वा तायल व बीएसएम स्कूल की छात्रा प्रियांशी देशवाल ने सयुंक्त रूप से 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इस परीक्षा में देहरादून रीजन में 93.3 फीसदी छात्र पास हुए है। देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। यूपी के उन आठ जिलों में रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, सहारनपुर, अमरोहा , मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले शामिल हैं।
10वीं परिणाम 2022 स्कूलों के लिए परीक्षा संगम पर अपलोड किया जाएगा। पहले बोर्ड ई-मेल और सीबीएसई पोर्टल पर रिजल्ट भेजता था। सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिया है। छात्र इसके जरिये अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। https://results.digilocker.gov.in