चमोली (देशयोगी पंकज)।
देश भर से उत्तराखण्ड स्थित हरिद्वार और गंगोत्री आकर कांवड़ में गंगाजल ले जाने वाले कांवड़िये इस बार बड़ी संख्या में बाबा बदरीनाथ के दरबार तक दर्शन करने आ रहे हैं। ऐसे में इन कांवड़ यात्रियों की सेवा को राज्य की मित्र पुलिस भी हर तरह ततपर दिख रही है।
स्थान-स्थान पर उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी ट्रैफिक सम्भालने के साथ ही, इन कांवड़ यात्रियों को शर्बत, पानी, लस्सी और फलाहार भी कराते देखे जा सकते हैं। पहाड़ी जिलों में पहली बार तैनात ट्रेफिक पुलिस के जवान भी इसमें पीछे नहीं हैं।
शनिवार से चमोली के ट्रेफिक इंस्पेक्टर आलोक प्रवीण ने भी अपने स्तर से इन कांवड़ यात्रियों की सेवा के उद्देश्य से लस्सी और फलों का वितरण शुरू कराया। पंजाब के भटिंडा से आये एक युवा कांवड़ यात्री ने तो इससे प्रभ5होकर सोशल मीडिया पर पंजाब पुलिस को उत्तराखण्ड पुलिस के सेवाभाव से सबक लेने तक की सलाह दे दी।