आंगनबाड़ी तथा आशा कम वजन वाले बच्चों की सूची तैयार करें : जिलाधिकारी

राज्य

बरेली (देशयोगी नरसिंह)।

उत्तर प्रदेश के बरेली के जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि 20 जुलाई से 20 सितंबर तक संभव अभियान चलाया जाए, जिसके अंतर्गत सैम तथा मैम बच्चों को रखा जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को नियमानुसार पुष्टाहार वितरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी तथा आशाओं द्वारा कम वजन वाले बच्चों की सूची तैयार कराई जाए।

जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा गंगाराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी श्री द्विवेदी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त स्कूलों में एक पुष्प वाटिका बनाई जाए और पुष्प वाटिका में फल दार वृक्ष  भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समस्त विभागों के अधिकारी बढ़ चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि 100 दिन कार्य योजना के अंतर्गत जिन विभागों के कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं उन कार्यों को 15 जुलाई तक अवश्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों में इंटरनेट तथा बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंश संरक्षण को अधिक से अधिक गोवंश को गौशालाओं में रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *