देहरादून (देशयोगी आकाश)।
मंगलवार को देहरादून के मेहँवाला अंतर्गत, ऋषि विहार स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देहरादून जनपद के लगभग दस विद्यालयों के पचास विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों नर्सरी, जुनियर के.जी. तथा सीनियर के.जी. वर्ग में आयोजित की गई।
डी.पी.एस.जी. देहरादून की प्रधानाचार्या अरुंधति शुक्ला तथा दून डिफेंस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में थे। माउंट लिट्रा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर संगीता भारद्वाज तथा निदेशक सागर भसोया द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
नर्सरी क्लास
प्रथम नायरा शर्मा, एशियन स्कूल
द्वितीय जीविषा तोमर, टचवुड स्कूल
तृतीय इशिता सेमवाल, डीएवी पब्लिक स्कूल।
जूनियर केजी वर्ग
प्रथम वैदिक राज, एशियन स्कूल तथा इशा दीक्षित, माउंट लिट्रा जी स्कूल
द्वितीय नवीरा, टचवुड स्कूल
तृतीय आर्या बिष्ट, डीएवी पब्लिक स्कूल
सीनियर केजी वर्ग
प्रथम अधिरा सिंह, एशियन स्कूल
द्वितीय एस. तनिष्का, माउंट लिट्रा जी स्कूल
तृतीय अमृतांशु राज, माउंट लिट्रा जी स्कूल
इस अवसर पर जी लिट्रा स्कूल के शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष अश्विनी भट्ट, प्री-प्राइमरी काॅर्डीनेटर शशि शर्मा, एस्टेट मैनेजर गजेन्द्र चौहान आदि के साथ ही विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।