देहरादून/पिथौरागढ़ (देशयोगिनी शबनम खान)।
राज्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण की थीम के साथ ड्रीमर्स फाउंडेशन और ओहो रेडियो द्वारा शुरू किया गया हिल यात्रा का सफर पिथौरागढ़ पहुंच गया है। पिथौरागढ़ में इस संयुक्त टीम ने द एशियन एकेडमी, मानस एकेडमी, विवेकानंद विद्या मंदिर और मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों से संवाद किया। इस दौरान उत्तराखंड राज्य को लेकर बच्चों की सोच को जानने का प्रयास किया गया।
आरजे काव्य ने बच्चों से कहा कि राज्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण तभी संभव होगा, जब हम मिलकर अपने राज्य के लिए कुछ करेंगे। समाज को इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। किसी एक क्षेत्र में ही काम करके प्रगति नहीं होगी, सभी क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। युवा और नई पीढ़ी को अपने हिस्से का योगदान करना होगा। एक राज्य आगे बढ़ेगा तो राष्ट्र को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान बच्चों ने राज्य निर्माण को लेकर अपने विचार सामने रखे।
हिल यात्रा टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, ऊधम सिंह नगर, खटीमा, चंपावत होते हुए पिथौरागढ़ पहुंची है।
ड्रीमर्स फांउंडेशन की तरफ से अभिनव चौधरी ने बच्चों को सीबीएसई द्वारा कराए जाने वाले नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) की जानकारी दी। ड्रीमर्स फाउंडेशन उत्तराखंड के मेधावी बच्चों के लिए उत्तराखंड टैलेंट सर्च एग्जाम (यूटीएसई) करा रहा है। यह परीक्षा 12-15 फरवरी के बीच अलग-अलग स्थानों पर होगी। एनटीएसई से उलट ड्रीमर्स फाउंडेशन ने इस परीक्षा के लिए तीन ग्रुप बनाए हैं। इसमें पहला ग्रुप 5वीं से 8वीं, दूसरा ग्रुप 9वीं से 10वीं और तीसरा ग्रुप 11वीं से 12वीं के लिए है। फाउंडेशन इस परीक्षा में शीर्ष पर रहने वाले बच्चों को 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग और एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए 50 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप देगा। अभी तक कई स्कूलों ने यूटीएसई को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।
उत्तराखंड के सरकारी और निजी दोनों ही स्कूलों में हिल-यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। इस दौरान बच्चों को खेल-खेल में विज्ञान को समझने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों को यूकॉस्ट द्वारा संचालित विज्ञान धाम आने का न्यौता दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना और अपणि सरकार पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।