पटना में चल रहा बुलडोजर, पथराव, पुलिस अफसर चुटैल

राष्ट्रीय

पटना (एजेंसी)।

राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली कॉलोनी में हुए अवैध निर्माण को लेकर रविवार को जिला प्रशासन द्वारा खाली करने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं अतिक्रमण को विरोध कर रहे लोगों ने जमकर बवाल किया। गुस्साए लोगों को समझाने पहुंचे सिटी एसपी अम्बरीश राहुल पत्थरबाजी में घायल हो गए।

इस बीच बीघा भूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ समेत 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

जिलाधिकारी ने बताया है कि मकान तोड़ने का काम शुरू हो गया है, शाम तक सभी मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे।

जिला प्रशासन की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि राजीव नगर में आज सुबह 5:00 बजे से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया है। 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। मृत्यु के बारे में जो अफवाह फैलाई जा रही है, जिला प्रशासन उसका खंडन करता है।

उल्लेखनीय है कि राजीव नगर के 1024 एकड़ में रह रहे लोगों को जिला प्रशासन की ओर से 70 घरों को तोड़ने का नोटिस भेजा गया था। साथ ही 20 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की बात कही गई थी। यह नोटिस सीओ ने जारी किया था, जिसके बाद राजीव नगर के लोगों में काफी आक्रोश है। नोटिस मिलने के बाद 23 मई को दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य अंचलाधिकारी पटना द्वारा निर्गत नोटिस का जवाब देने उनके कार्यालय में पहुंचें थे, जहां समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने सीओ को अपना पक्ष प्रस्तुत किया था। जिसे पढ़ने के बाद अंचलाधिकारी ने इस मामले में सात जून तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *