उदयराज द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लम्बित कार्यों की समीक्षा

राज्य

देहरादून (देशयोगी हरिओम चौधरी)।

उत्तराखंड के ग्राम्य विकास विभाग के सचिव और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उदयराज सिंह ने लम्बित कार्यों को गुणवत्ता और समयवद्व तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय एक होटल में गढ़वाल क्षेत्र के ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों के साथ हुई पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक में श्री सिंह ने गढ़वाल क्षेत्र में अवशेष 237 कार्यों को मार्च, 2023 तक पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता एवं ठेकेदारों को अधिकतम कार्यों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए मार्च, 2023 तक पूर्ण करना होगा। जिससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त व्यय भार न आये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जायगी।

समीक्षा बैठक में आर0पी0 सिंह मुख्य अभियन्ता,  बी०पी० काण्डपाल वित्त नियन्त्रक, राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता एवं संजय सिंह, अधिशासी अभियन्ता तथा गढ़वाल क्षेत्र ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम दत्त भट्ट सहित क्षेत्र के ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *