देहरादून (देशयोगी पंकज दुबे)।
उत्तराखंड के देहरादून में किशोर और युवाओं के कौशल और प्रतिभा विकास के लिए समर्पित ड्रीमर्स फाउंडेशन में आज से प्रतिभा खोज परीक्षा (यूटीएसई) शुरू हो गई। पहले दिन के परीक्षा सत्र में राज्य के 50 से अधिक स्कूलों के 2008 बालक, बालिकाओं ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया।
फाउंडेशन के निदेशक हरिओम चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी बालक, बालिकाओं को इस यूटीएसई के माध्यम से थल सेना, जल सेना, वायु सेना के अलावा, अर्द्ध सेना, मेडिकल और इंजीनियरिंग में भर्ती के लिए श्रेष्ठतम वातावरण में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज के सत्र में 200 बालक, बालिका उत्तीर्ण हुए हैं।
श्री चौधरी ने बताया कि इन विद्यार्थियों के इंटरव्यू वर्चुअल और प्रत्यक्ष फाउंडेशन के शिक्षक सौरभ और आशीष ने लिए। उन्होंने बताया कि यह यूटीएसई अभी प्रत्येक शनिवार और रविवार को आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज के सत्र में मुख्यत: इशीकिग, आयुष, अस्मित, वन्दना, मीनाक्षी, हर्षिता, मधु, गायत्री, अपर्णा, स्नेहा आदि कुल 2008 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।