देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)।
निदेशक स्तर के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के तीन अधिकारियो ने अपने मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत, उत्तराखंड राज्य संबद्वकरण (अटैचमेन्ट) में राज्य के वन और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट की।
आईएफएस अधिकारी मदन कुमार घिल्डियाल, भाष्कर भट्ट व महेन्द्र पतियाल ने श्री उनियाल से उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस प्रक्रिया का मुख्य अभिप्रायः राज्य में शासन के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डालना एवं राज्य की बुनियादी जरूरतों यथा आर्थिक, सामाजिक जरूरतों तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा, वित्तीय-पोषण के साथ जिला व ग्राम स्तरीय प्रबन्धन व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करना है। इस दौरान मंत्री श्री उनियाल ने राज्य के विभिन्न उभरते क्षेत्रों में विदेश सेवा के अधिकारियों को योगदान की अपेक्षा की। साथ ही, राज्य एवं देशहित में निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यह अधिकारी राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शासन के उच्चाधिकारियों से भी भेंट कर चुके हैं।