रोजगार मेला : लगभग 204 अभ्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री ने दिए नियुक्ति पत्र

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी हरिओम)।  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मंगलवार को जीपीओ कंपाउंड में रोजगार मेला आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विभिन्न विभागों में चयनित लगभग 204 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।  

उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। उन्होंने नवनियुक्तों को अपने कर्तव्यों को निभाने में ईमानदारी बरतने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक आयोजित रोजगार मेले के पांच चरणों में से चौथे चरण में भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि चौथे रोजगार मेला अभियान तक 2,88,000 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जा चुका है। 

श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विनिर्माण से लेकर प्रौद्योगिकी और रक्षा तक विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है। 

इस मौके पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, एम्स, ऋषिकेश, सीडीए, एयरफोर्स, कैंटीन स्टोर्स, डिपो (सीएसडी), पंजाब नेशनल बैंक, आईसीएफआरई जैसे विभाग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *