नदी में गिरे ट्रक के केबिन से पत्नी सहित चालक का शव बरामद

राष्ट्रीय

देहरादून (देशयोगी हेम)। जनपद टिहरी में सोमवार को असंतुलित होकर पहले खाई और फिर गंगा नदी में समाए एक ट्रक का अगला हिस्सा मंगलवार को कड़ी मशक्कत के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के राहत दल ने खोज निकाला। जिसमें से ट्रक चालक और उसकी पत्नी के शव बरामद हुए हैं। चालक दंपत्ति उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के निवासी हैं।

एसडीआरएफ के सेनानायक, आईपीएस, अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सोमवार को पुलिस थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत, सैनिक होटल के पास एक ट्रक संख्या यूके 08सीबी-3646 अनियंत्रित होकर खाई में से दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया था। ट्रक में चालक अजय, उम्र लगभग 37 वर्ष, निवासी नजीबाबाद, जनपद बिजनौर और उसकी पत्नी राजेश्वरी भी सवार थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया गया था। परंतु कल लापता लोगों का कुछ पता नही चल पाया। 

प्रवक्ता ने बताया कि आज पुनः प्रातः से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। 02 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, टीम द्वारा सर्चिंग करते हुए नदी में बहे ट्रक के अगले हिस्से से शवों को ढूंढ लिया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से ट्रक को पलटा गया जिसके उपरांत शवों को ट्रक से बाहर निकालकर किनारे पर लाया गया। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्यवाही के लिए शव जिला पुलिस के सुपर्द किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *