वाराणसी (देशयोगी हरिओम चौधरी)। विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट, वाराणसी के सौजन्य से धर्मेश्वर वाटिका, धर्मवीर नगर, चितईपुर के प्रांगण में, पूर्व जिला विकास अधिकारी डॉक्टर डीआर विश्वकर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्य सम्पादित किया गया।
डॉक्टर विश्वकर्मा ने सभी को वृक्षारोपण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सभा को समाप्त करने की घोषणा की।इस अवसर पर, संस्था के अध्यक्ष रघुवर दास, प्रबंधक शशिधर पंच गौण, संरक्षक भरत लाल विश्वकर्मा, सचेतक श्रीनाथ विश्वकर्मा, सचिव अलगू प्रसाद, सदस्यगण शिव शंकर विश्वकर्मा व सुभाष विश्वकर्मा ने अपने कर कमलों द्वारा विभिन्न पौधों का रोपण किया। साथ ही, माह जुलाई में अधिकाधिक वृक्ष लगाने का पवित्र संकल्प भी किया, जिससे पर्यावरण में हरितमा संवर्धन हो सके।