नारायणी सेना सनातन धर्म और राष्ट्र रक्षा को बनायेगा मठ, हुआ मंथन

राष्ट्रीय

वृंदावन (देशयोगी अन्तरिक्ष)। नारायणी सेना द्वारा सनातन धर्म और राष्ट्र रक्षा को नारायण मठ की स्थापना किए जाने के लिए मंथन शुरू हो गया है। इस संबंध में आज एक बैठक गोपाला अखाड़ा आश्रम, लक्ष्मी नगर में हुई। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए आचार्य रामानुज ने गोपाल अखाड़ा आश्रम के नरेंद्र खलीफा को राष्ट्रीय संगठक, ऑल इंडिया पुलिस चैंपियन शिवालय पहलवान खलीफा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और बृज बल्लभ गोसाई को ब्रज प्रांत प्रभारी का दायित्व दिया। 

बैठक में आचार्य रामानुज ने कहा कि देश में लव जिहाद जैसी घटनाएं निरंतर बढ़ रही है। जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विरोधी ताकते  निरंतर देश में बढ़ रही हैं जो कि राष्ट्र के हित में नहीं है। इन विषयों को देखते हुए नारायणी सेना द्वारा श्री बद्रीनाथ से सनातन जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से नारायण मठ की स्थापना की जा रही है।

आचार्य रामानुज जी ने कहा कि इसका उद्देश्य आत्मरक्षा और धर्म रक्षा हेतु जनसमुदाय को तैयार करना है। उन्होंने बताया कि उसी संदर्भ में ब्रजभूमि में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, नारायण मठों की स्थापना की जाएगी। उसी क्रम में आगामी 26 से 30 जून पंच दिवसीय महा नारायण यज्ञ नारायण मठ की स्थापना बंगाली घाट चूना कंकड़ मैं होनी सुनिश्चित की गई है।

बैठक में, ऋषभ यादव, दीपा चौधरी, बीके चौधरी, सोनू, दीपू पहलवान, मुरारी पहलवान, छोटू, जुगनू, रोहित, शिवा, मोनू, सोनू, नरेंद्र धोनी, निखिल, पंकज यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *