चमोली (देशयोगी कान्ति भट्ट)। उत्तराखंड के जनपद चमोली में जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत , सलूड़ गांव में देर रात्रि एक वाहन दुर्घटना होकर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंचे राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के राहत दल (रेस्क्यू टीम)ने खाई से चार व्यक्तियों को घायल अवस्था में, जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने मंगलवार सुबह बताया कि सोमवार 28 अगस्त की देर रात्रि कोतवाली जोशीमठ द्वारा जोशीमठ से 02 किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर जोशीमठ से मुख्य आरक्षी मुकेश ऐठानी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां एक ऑल्टो कार संख्या यूके 11 बी 2096 अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। उक्त कार में 05 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के बीच 02 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त 02 लोग सामान्य घायल थे, जो स्वयं ही बाहर आ गए थे।

श्रीमती नेगी ने बताया कि हादसे में शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह की मृत्यु हुई है। जबकि सोभन चौहान पुत्र पूरण सिंह चौहान, आयु 26 वर्ष, संदीप चौहान पुत्र धर्म सिंह चौहान, आयु 30 वर्ष, सौरभ चौहान पुत्र भरत सिंह, आयु 20 वर्ष और किशोर चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान, आयु 28 वर्ष सामान्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी युवक ग्राम सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी है।