नई दिल्ली (ब्यूरो)।
सीबीआई ने 15,000/- रु. की रिश्वत स्वीकार करने पर दिल्ली पुलिस के एक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 15,000/- रु. की रिश्वत की मॉग करने एवं स्वीकार करने पर किशनगढ़ पुलिस स्टेशन, दिल्ली में कार्यरत एक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया।
एक शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। यह आरोप था कि उक्त निरीक्षक ने पूर्व में किशनगढ़ पुलिस स्टेशन, दिल्ली में दर्ज मामलें में शिकायतकर्ता के पुत्र को गिरफ्तार न करने के लिए उससे रिश्वत की मॉग की। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 15,000/- रु. की रिश्वत की मॉग करने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के दिल्ली स्थित परिसरों में तलाशी ली गई जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली की नामित अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है।