मेरठ (देशयोगी रजत सक्सेना)। शुक्रवार को कैंट बोर्ड ने कैंट क्षेत्र स्थित इनकम टैक्स कार्यालय व भैंसाली ग्रांउड के पीछे अवैध रूप से रोड पर कब्जा कर लगाई गई अवैध पैंठ पर बडी कार्यवाही की। जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ, बोर्ड कर्मचारियों का दस्ता देख, रेहड़ी,पटरी वालों में भगदड़ मच गई। इस कार्रवाई में चार लोगों का सामान जब्त किया गया।
बोर्ड के मीडिया प्रभारी जयपाल सिंह तोमर ने बताया कि मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन के निर्देशन पर आज इनकम टैक्स कार्यालय व भैंसाली ग्राउंड में रोड पर अवैध कब्जा कर लगाई जाने वाली पैंठ पर कार्यवाही करते हुए राजस्व अधीक्षक राजेश जाॅन के नेतृत्व में कर्मचारियों का दस्ता भेजा गया। कार्यवाही में उक्त जगह को खाली करवाया गया तथा 4 लोगों का सामान भी जब्त कर छावनी कार्यालय में जमा किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा 3 व्यक्तियों पर सौ, सौ रुपये जुर्माना लगाकर छोड़ा गया है। जिसमें उनके जुते, चश्मे व कपड़े आदि थे। एक व्यापारी अभी तक छावनी परिषद में अपने सामान के लिए नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जुर्माना लगाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया है। विभाग द्वारा कहा गया कि आगे से कभी यहां पर पैंठ नहीं लगायेगा।