देहरादून (देशयोगी प्रभात)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक शिकायतकर्ता से तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित केंद्रीय विद्यालय, भेल (बीएचईएल), रानीपुर के आरोपी प्राचार्य को बुधवार गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी प्राचार्य, राजेश कुमार के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने नौकरी जारी रखने के लिए गार्ड, स्वीपर और गार्ड जैसे संविदा कर्मचारियों से प्रति माह 10,000/- रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी प्राचार्य ने पिछले 10 महीनों के लिए 08 श्रमिकों के लिए उन्हें 80,000/- रुपये की रिश्वत देने की मांग की। बाद में आरोपी ने रिश्वत की राशि को घटाकर रु पचास हजार रुपए कर दिया। इसी राशि में से बुधवार को सीबीआई ने आरोपी को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई द्वारा आरोपी के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली गई जहां कुछ आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी हुई है। आरोपी को आज ही सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।